वे किसान की नई बहू की आँखें

वे किसान की नई बहू की आँखें
नहीं जानती जो अपने को खिली हुई --
विश्व-विभव से मिली हुई --
नहीं जानती सम्राज्ञी अपने को --
नहीं कर सकीं सत्य कभी सपने को,
वे किसान की नई बहू की आँखें
ज्यों हरीतिमा में बैठे दो विहग बन्द कर पाँखें ;
वे केवल निर्जन के दिशाकाश की,
प्रियतम के प्राणों के पास-हास की,
भीरु पकड़ जाने को हैं दुनिया के कर से --
बढ़े क्यों न वह पुलकित हो कैसे भी वर से ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

धरती का आँगन इठलाता / सुमित्रानंदन पंत

कलम या कि तलवार / रामधारी सिंह "दिनकर"

उठो लाल अब आँखे खोलो / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी